यूपी में नमक और रोटी के रास्ते रामराज्य आया है, बोलिए जय श्री राम

on

|

views

and

comments

क्या खूब राम राज आया है। थाली में नमक है, हाथ में रोटी है और रामराज्य के तरानों के बीच मासूम मुल्क की भूख मिटाती एक तस्वीर है। ये उसी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की तस्वीरें हैं जिस प्रदेश की सियासत में भगवा का परचम लहरा रहा है। इसी मिर्जापुर के एक प्राथमिक स्कूल में मुल्क का भविष्य बरामदे की नंगी जमीन पर बैठाया जाता है।

चूंकि किसी साहब का दौरा नहीं था लिहाजा बच्चों के लिए एक अदद दरी तक बिछाई न जा सकी।

साहब नहीं आने वाले थे लिहाजा बच्चों को एक ही प्लेट में सब कुछ परोस दिया गया।

लेकिन जो परोसा गया वो इस देश के माथे पर कलंक है। कलंक है लाल किले से होने वाले उन दावों पर जो इस देश में गुलाबी मौसम की तस्दीक करते हैं। कलंक है इस देश की संसद के सदनों में अठ्ठाहास करती सत्ता की मंडलियों पर। कलंक है गांधी, पटेल, नेहरु, इंदिरा, राजीव, अटल जैसों की नीतियों पर।

क्या हम अपने नौनिहालों को नमक और रोटी का भविष्य देने के लिए जिंदा हैं।

जी, यही तो परोसा गया इस मुल्क के भावी रहनुमाओं की थाली में। नमक और रोटी। बच्चे सिर झुकाए खाते रहे। चुपचाप खाते रहे और इस बात से बेखबर कि उनका यूं सिर झुकाए थाली में परोसी सूखी रोटी को नमक के साथ खाना इस मुल्क के करोड़ों स्वाभिमानी नागरिकों को सदियों की जिल्लत एक साथ महसूस करा देगा। डूब गया शर्म से ये देश। शर्म से गड़ जाने का मुहावरा भी इन तस्वीरों के सामने बेबस है।

कराह रही है कलम, जुबानें चुप हो जाती हैं। हाथ कांपने लगते हैं, नारे खामोश हो जाते हैं। कैसे कहा जाए इस मुल्क की इस बेबसी को। कि 21वी सदी के नए भारत में देश के सबसे बड़े सूबे के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का मुस्तकबिल नमक और सूखी रोटी है।

 

ये वही नमक है जिसपर गोरी हुकूमत के एकाधिकार के खिलाफ 1930 में गांधी ने सत्याग्रह किया। मुट्ठी में नमक उठाया और चूर चूर कर दिया अंग्रेजों का दंभ। लेकिन इस मुल्क को क्या पता था कि गांधी ने जिस सफेद नमक पर भारतीयों का अधिकार साबित किया उसी की कालिख अंग्रेज नहीं बल्कि हिंदुस्तानी ही हिंदुस्तानियों के मुंह पर मल देंगे ।

फिर इस मुल्क और नमक का मेल तो पुराना रहा है। इतना पुराना कि शायद मुंशी प्रेमचंद के नमक के दरोगा वंशीधर को जमींदार अलोपीदीन की रिश्वत भी मिर्जापुर में आकर कम पड़ जाए।

फिर इस नमक के हक की अदायगी के दस्तूर में इस मुल्क में बदलने लगे हैं। क्योंकि सरकार को, साहब को, सियासत को याद आया कि बच्चों की थाली में नमक और रोटी की तस्वीर खींचने की जुर्रत करने वाले पत्रकार इस रामराज्य के लिए खतरा हैं। खतरा है वो वीडियो जो ये दिखा दे कि मुल्क के रहनुमाओं की लाल कालीन और मखमली पर्दे की हकीकत दरअसल में है क्या। लिहाजा नमक रोटी की दास्तां दिखाने वाले पत्रकार पर ही मुकदमा दर्ज हो गया।

जी यही है तो रामराज्य, जब सियासत को लगे कि नमक रोटी खाते बच्चों की तस्वीर से उसकी छवि खराब होती है, जब उसे लगे कि पत्रकार ने नमक रोटी खाते बच्चों की तस्वीर खींच कैसे ली। सियासत ये मान ले कि जो वो कर रही है वो भूतो न भविष्यति है। तो मान लीजिए की रामराज्य आ ही गया। क्या फर्क पड़ता है कि आप जय श्री राम बोलते हैं या फिर हे राम।

समय हो तो ये भी पढ़िए – अगर आपने बनारस की गलियां नहीं देखीं तो जल्दी करिए क्योंकि नरेंद्र मोदी जल्दी में हैं

Share this
Tags

Must-read

जोशीमठ के लोगों का डर भगाने का सरकारी फार्मूला सुना आपने? सेटेलाइट घुमाओ, तस्वीर हटाओ, मुंह बंद कराओ

क्या आपको पता है कि आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपए आ गए हैं?  जाइए और अभी चेक करिए... अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाइए... इस पैसे...

त्रिवेंद्र का इस्तीफा रीजनल मीडिया के लिए एक सबक है, हम बीमार हो गए हैं…

  उत्तराखंड में हुआ सियासी घटनाक्रम भारत की रीजनल मीडिया के लिए एक सबक है। उत्तराखंड में रीजनल मीडिया खासी सशक्त है और अपना प्रभाव...

काशी रहस्य।। सुनो, मैं मणिकर्णिका हूं – भाग 3

  मणिकर्णिका का तिलिस्म और कालरात्रि सुनो, मैं मणिकर्णिका हूं। कल मैंने बिस्सू भैय्या और दैय्या गुरू का किस्सा सुनाया था। यकीन मानों उसके बाद पूरी...

Recent articles

कुछ और चुनिंदा लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here