मुझे यह तो नहीं पता कि मै यह क्यों लिख रहा हूँ…लेकिन मन कर रहा है सो लिख रहा हूँ….हाल ही में एक फिल्म देखी.. थ्री इडियट …बहुत सुना था इस फिल्म के बारे में….या यह कहूँ कि इस फिल्म के बारे में सुनाया बहुत गया था….तीन घंटे कि इस फिल्म में ऐसा एक बार भी महसूस नहीं हुआ कि जो सुना था वही देख रहा हूँ……दरअसल एक साधारण सी कहानी को कोई बहुत ख़ास तरीके के बिना भी फिल्माए बगैर बेच दिया गया था…..इस फिल्म को देखने का मुझे जब मौका मिला तो फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो चुके थे…..लेकिन इसके बाद भी मल्टीप्लेक्स में इसे देख पाना मेरे लिए संभव नहीं था…कारण था बॉक्स ऑफिस के बाहर लगी लम्बी लाइन….लिहाजा मैं एक सिंगल स्क्रीन सिनेमा में पहुंचा…भीड़ तो वहां भी बहुत थी….भीड़ देख के मुझे लगा कि मैंने देर कर दी…..मन में ख्याल आया कि फिल्म को देखने के बाद यही सोचूंगा कि ओह इतनी बढ़िया फिल्म को देखने में इतनी देर क्यों लगायी…..लेकिन दोस्तों सच मानिये फिल्म को देखने के बाद मेरे मन में एक भी ऐसा ख्याल नहीं आया…यह ज़रूर समझ गया कि इडियट बन गया हूँ……
एक साधारण सी कहानी…साधारण सा कथानक…. औसत से कुछ बेहतर अदाकारी…संगीत में वर्तमान में चल रही धुन से ज्यादा कुछ नहीं लेकिन फिल्म चल रही है वोह भी हाउस फुल…..समझ में आ गया था कि आमिर ना सिर्फ एक अच्छे कलाकार हैं बल्कि एक अच्छे प्रमोटर भी….यह भी समझ आ गया था कि आमिर को इस बात का आभास रहा होगा कि अगर फिल्म को कुछ अलग तरीके से प्रमोट नहीं किया गया तो फिल्म चलने वाली नहीं है……लिहाजा आमिर ने एकदम जुदा अंदाज़ में इस फिल्म को प्रमोट किया और फिल्म चला दी…..
इसके साथ आप को एक बात और बता दूं कि आमिर ने इस फिल्म को रिलीज़ करने से पहले सिनेमा मालिकों के सामने यह शर्त रखी थी कि वोह अपने टिकट के दाम बढ़ाएं….. तभी उनको फिल्म के प्रिंट दिए जायेंगे…..यानि थ्री इडियट से पहले कई इडियट बने…..आप भी बने मैं भी बना हम सब बने….
हाँ एक बार और समझ में आ गयी कि आमिर खान को मीडिया का उपयोग करना भी खूब आता है…..आमिर ने समझदार होने का दावा करने वाली मीडिया को भी खूब इडियट बनाया…तो आईये जश्न मनाये इडियट होने का……………
आईये जश्न मनाये इडियट होने का
Related Posts
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस ने क्यों ठुकराया, रणनीति या भूल?
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का ये निमंत्रण कांग्रेस…
बचपना छोड़ दीजिये…….
मैं जब यह पोस्ट टाइप कर रहा हूँ उस वक़्त सभी न्यूज़ चैनल्स पर पुणे में हुए आतंकवादी धमाकों के बारे में ख़बरें दिखाई जा रही हैं….महज कुछ देर पहले…
