पिछले तीन सालों में हमें ऐसी आदत हो गई है मानों हम ये स्वीकार नहीं कर पाते कि नरेंद्र मोदी की सभा हो और कुर्सियां खाली हों। आमतौर पर ऐसा हुआ भी कम है कि नरेंद्र मोदी सभा करें और कुर्सियां खाली रहें। देश के अन्य हिस्सों में तो एक बार को सोच भी लें लेकिन गुजरात में भी ऐसा हो सकता है ये सोचने से पहले भी सोचना पड़ता है। दरअसल हमारा मनोविज्ञान ऐसा बना दिया गया है। फिर अगर कुर्सियां खाली रह भी गईं तो आमतौर पर हमारे बीच ऐसी तस्वीरें पहुंचती ही नहीं हैं। हम अपने मानस को ये यकीन ही नहीं दिला पाते कि नरेंद्र मोदी की सभा में कुर्सियां खाली भी रह सकती हैं। लेकिन ऐसा हुआ है हुआ है हुआ है। ये जानकारी आजकल फेसबुक पर खूब साझा की जा रही है। तब तक की जाती रहेगी जबतक फेसबुक इसको रोकने के लिए कोई जुगाड़ न लगा दे। फिलहाल ये वीडियो जो हम आपको दिखा रहें हैं वो जैनेंद्र कुमार नाम के एक पत्रकार ने मोदी की सभा में शूट किया है। पता नहीं कैसे लेकिन सच सामने आए तो घबराइएगा मत, वीडियो देखिए। और हां, इस वीडियो पर हमारा कॉपीराइट तो है नहीं तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं वैसे ये पोस्ट भी शेयर कर लेंगे तो बैंक बैलेंस कम नहीं हो जाएगा। भाइयों और बहनों…….