अगर प्रशासन का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी ढृढ़ इच्छाशक्ति से काम करें और सत्ता उनका पूरा सहयोग करे तो असंभव सा लगने वाला काम भी संभव किया जा सकता है। हम यहां ओडिशा के जाजपुर की एक वीडियो स्टोरी पोस्ट कर रहें हैं।
यहां तकरीबन 27 एकड़ में फैले एक विशाल तालाब को नया जीवन दिया गया है। कुछ समय पहले तक ये तालाब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा था। रसायनिक कचरा, जलकुंभी, कीचड़ से ये पूरा तालाब एक गंदी वॉटर बॉडी के रूप में बदल गया था। हालांकि एक वृहद योजना बनाकर इसका स्वरूप बदल दिया गया। अब आप इसे देखेंगे तो खुश होंगे। हां, आपको जाजपुर को गंगा के लिए उदाहरण के तौर पर लेना है या नहीं ये आपको तय करना है।
ये वीडियो हमने thebetterindia.com नाम की वेबसाइट से साभार लिया है।
वक्त हो तो ये भी पढ़िए – हम सब के भीतर एक शोर है, मुंबई में अब शोर की खिलाफत है